उत्तराखण्डराजनीतिहरिद्वार

LS Election 2024:भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल बोले, प्रधानमंत्री की रैली करेगी कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार, पीएम  मोदी को देवभूमि उत्तराखंड से है विशेष लगाव

केंद्र में मोदी  एवं प्रदेश में धामी सरकार मिलकर निरंतर विकास के नए आयाम  कर रहे स्थापित
सरकार पिछड़े व वंचितों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध
हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल ने  कहा कि  11 अप्रैल को ऋषिकेश में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार होगा। नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है। जब भी अवसर मिलता है प्रधानमंत्री बाबा केदार व भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद लेने उत्तराखंड आते हैं।
प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान बंसल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के रूप में केंद्र में मोदी सरकार एवं प्रदेश में धामी सरकार मिलकर निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मोदी सरकार जहां गरीब कल्याण के क्षेत्र में निरंतर काम करते हुए लोगों को गरीबी रेखा निकालने के लिए कृत संकल्प हैं। वहीं सरकार पिछड़े व वंचितों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में गरीब को पहली बार सुरक्षा गरिमा मिली है। जिन्हें दशको तक यह एहसास दिलाया गया कि वह देश के विकास पर बोझ हैं वह आज देश के विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालयो का निर्माण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में एम्स का निर्माण, आयुष्मान कार्ड, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री जन धन योजना, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना आदि केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।  देश का नागरिक मोदी के देश हित में लिए हुए संकल्प को मोदी की गारंटी के रूप में समझता है और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का नेतृत्व करते हुए देखना चाहती है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता लाकर एक आदर्श राज्य के रूप में उत्तराखंड को स्थापित किया है। इसी के साथ महिलाओं को नौकरी में 30 प्रतिशत एवं राज्य आंदोलनकारीयो को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम हो, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, 2025 तक प्रदेश में 1.25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी कर पति व पत्नी दोनों को पेंशन देने का निर्णय, ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन कराकर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना, गौरा देवी कन्या धन योजना, होमस्टे योजना, नई खेल नीति, मु्फ्त सिंचाई, हेली सेवा का विस्तार, फिल्म नीति, पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाना, सैनिक परिवारों के आंगन की मिट्टी लेकर सैन्यधाम का निर्माण आदि योजनाओं एवं नीतियों के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ने का काम किया गया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, हरिद्वार लोकसभा मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, लव शर्मा, विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button