उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने दी जानकारी, हज आवेदक 27 अप्रैल तक जमा करा सकेंगे तीसरी किस्त
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया सर्कुलर
कलियर शरीफ/ देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य हज समिति
के अध्यक्ष खतीब अहमद ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के द्वारा चयनित हज आवेदकों की बैलेंस धनराशि की तीसरी किस्त निर्धारित कर दी गयी है। दिल्ली इम्बारकेशन से हज पर जाने वाले आवेदकों में से जिन हज आवेदकों ने हज के आवेदन फार्म में कुर्बानी हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई से कराने के ऑप्शन में हॉ लिखा था अर्थात हज कमेटी ऑफ इण्डिया से कुर्बानी कराने वाले हज आवेदकों को कुर्बानी की धनराशि सहित कुल धनराशि रूपये 93,480 (रूपये तिरानवे हजार चार सौ अस्सी मात्र) तथा जिन हज आवेदकों ने कुर्बानी के ऑप्शन में ना लिखा था अर्थात स्वयं कुर्बानी करने वाले हज आवेदकों को धनराशि रूपये 78,300 (रूपये अठत्तर हजार तीन सौ मात्र) हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के भारतीय स्टेट बैंक अथवा युनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में पे-इन-स्लिप के द्वारा अथवा हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाईट https://hajcommittee.gov.in पर ऑन लाईन जमा की जा सकती है। तीसरी किस्त की धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 27 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गयी है। धनराशि जमा किये जाने के बाद पे-इन-स्लिप जल्द से जल्द उत्तराखण्ड राज्य हज समिति हज हाउस पिरान कलियर में जमा कराएं।