Uttarakhand : वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने व्यापारियों को दी ब्याज एवं अर्थदण्ड माफी योजना के बारे में जानकारी

राज्य कर विभाग की कार्यशाला में कई अधिकारियों और व्यापारियों ने की शिरकत
देहरादून । राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड के लक्ष्मी रोड़ देहरादून स्थित कार्यालय में जीएसटी के अधीन वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 से सम्बन्धित धारा 73 के अन्तर्गत जारी नोटिस या आदेश के सम्बन्ध मे कर जमा करने के बाद ब्याज एवं अर्थदण्ड माफी योजना के सम्बन्ध में व्यापारियों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि वित्तमंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल, आयुक्त राज्य कर अहमद इकबाल, अपर आयुक्त वीएस नगन्याल, पीएस डुंगरियाल, अनिल सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर अनुराग मिश्रा, प्रवीण गुप्ता, प्रमोद जोशी, निशिकान्त सिंह, सुनील मैसोंन अध्यक्ष, सर्राफा मण्डल, देहरादून एवं महासचिव, दून उद्योग व्यापार मण्डल, देहरादून, अनिल गोयल, चेयरमैन, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल, उत्तराखण्ड के साथ-साथ अनेक व्यापारियों, व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों, राज्य कर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में उपस्थित व्यापारियों को ब्याज एवं अर्थदण्ड माफी योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई व उनकी समस्याओं समाधान किया गया है।