प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी: 100 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बरसी एमडीडीए की जेसीबी चार अवैध निर्माणों को किया सील
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अब तक सैकड़ों मामलों में हो चुकी है कार्रवाई
देहरादून।मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। प्राधिकरण के इस अभियान में अब तक सैकड़ो मामलों में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी है। सोमवार को भी प्राधिकरण की ओर से यह अभियान जारी रहा। प्राधिकरण की टीमों ने अलग-अलग पांच मामलों में सीलिंग व ध्वस्तीकरण
की कार्रवाई की। पहले प्रकरण में पितथूवाला रोड यूनियन बैंक रोड देहरादून में चरण सिंह के अवैध निर्माण को सील किया गया। इस कार्रवाई के दौरान मसूरी देहरादून प्राधिकरण की ओर से अवर अभियंता विजय सिंह रावत, जूनियर अभियंता युगांक रावत और सुपरवाइजर राकेश कुमार मौजूद रहे ।वहीं दूसरे मामले में हरबजवाला स्थित कृष्ण एंक्लेव में ओमप्रकाश के अवैध निर्माण को सील किया गया। इस कार्रवाई में अवर अभियंता विजय सिंह रावत, युगांक रावत और सुपरवाइजर राकेश कुमार मौजूद रहे। वहीं तीसरे प्रकरण में शिमला रोड देहरादून स्थित बुड्ढी गांव में जीशान के अवैध निर्माण को सील किया गया। इस कार्रवाई में अवर अभियंता विजय सिंह रावत, युगांक रावत और सुपरवाइजर राकेश कुमार मौजूद रहे।
चौथे मामले में प्राधिकरण की टीम ने हरिपुर नवादा माजरी माफी देहरादून में अब्दुल रशीद के अवैध निर्माण को सील किया। सीलिंग की इस कार्रवाई में प्राधिकरण की ओर से अवर अभियंता प्रमोद कुमार मेहरा, जूनियर अभियंता मुनेश राणा, शैलेंद्र शाह और सुपरवाइजर सुरेश कुमार मौजूद रहे ।वही पांचवें प्रकरण में विक्की अरोड़ा ,तेज पटवाल, सुमंत नेगी धर्म वाला निकट सहारनपुर रोड हरबर्टपुर देहरादून की एमएस स्वास्तिक कंपनी की 100 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम में जेई मनवीर पंवार ,जेई पीएमयू संजय जगूड़ी, सुपरवाइजर अमरलाल और पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।