उत्तराखण्डराजनीतिरुद्रप्रयाग

केदारनाथ उपचुनाव के लिए ईवीएम में बुधवार को कैद होगा प्रत्याशियों का भाग्य, 90 हजार से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट, सुरक्षा की गई चाक चौबंद

वोटिंग के लिए  बनाए गए 173 पोलिंग बूथ,
चप्पे चप्पे  पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बुधवार को वोट डाले जाएंगे जिसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गए है। दूरस्थ पोलिंग बूथ के लिए बीते दिवस  ही 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई थी, जबकि, मंगलवार को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से 166 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। वहीं, वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कांग्रेस के साथ ही 6 दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।केदारनाथ विधानसभा में इस बार 90,875 मतदाता हैं।
रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा में दिव्यांग बूथ समेत बुजुर्ग, युवा और यूनिक बूथ तैयार किए गए हैं, जिसमें संबंधित क्षेत्र या गांव के मतदाताओं से कल( आज )होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई है।
केदारनाथ उपचुनाव में वोटिंग को लेकर कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं,जिसमें बीते सोमवार को 7 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था। इसके साथ ही मंगलवार को सभी पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।
डीएम गहवार ने बताया कि  सुबह 7 बजे से ही पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन संबंधी आदेश और सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी।परीक्षण के बाद रूट प्लान के अनुसार सभी पोलिंग पार्टियों को अपने गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया।ज्ञसुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल तैनात है।साथ ही जिन स्थानों में वन क्षेत्र हैं, वहां स्थानीय वन रेंजर भी तैनात किए गए हैं। उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं चप्पे चप्पे पर पुलिस के 12 से ज्यादा जवान मौजूद रहेंगे। वहीं पुलिस के साथ ही होमगार्ड और सीएपीएफ की तनाती भी की गई है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोड़े ने बताया कि 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी उपचुनाव के लिए लगे हैं ।होमगार्ड और सीएपीएफ की भी तैनाती की गई है ।उन्होंने कहा कि मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
90,875 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग 
केदारनाथ विधानसभा में इस बार 90,875 मतदाता हैं, जिनमें 44,919 पुरुष और 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं। केदारनाथ विधानसभा को दो जोनल एवं 27 सेक्टर में बांटा गया है।सुरक्षा के मद्देनजर वन क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारी और संवेदनशील बूथों पर सीपीएफ टीम भेजी गई है।
130 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था: 
केदारनाथ उपचुनाव के लिए 130 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ को भी तैनात किए गए हैं. ताकि, मतदाताओं को आने-जाने और निर्वाचन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button