उत्तराखण्डदिल्लीदेहरादून

राज्यसभा सांसद डॉ नरेश बंसल ने बंसल ने आमजन के लिए प्राइवेट अस्पताल व डाक्टरों के महंगे इलाज का मुद्दा उठाया

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा ने संसद में जनहित से जुड़ा महत्वपूर्ण इश्यू पर रखी अपनी बात,
कहा, आमजन के लिए बहुत महंगा है प्राइवेट इलाज, दरें तय न होने से प्राइवेट अस्पताल वसूलते हैं मनमाना पैसा
नई दिल्ली /देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने स्पेशल मेनशन मे सदन को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन के लिए प्राइवेट इलाज बहुत महंगा है, क्योंकि उसकी सरकार के कोई दर तय नही है। जैसे की सीजीएचएस व सरकारी दर तय है।
डा. नरेश बंसल ने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि देश में निजी क्षेत्र के अस्पतालों की इलाज दरों में घोर असमानता है। निजी अस्पतालों के महंगे इलाज के एवज में बीमार व्यक्ति को भारी-भरकम बिल चुकाना पड़ता है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है। इसका एक मुख्य कारण निजी अस्पताल की दरों पर कोई नियंत्रण न होना है। निजी अस्पताल मरीजों से इलाज के एवज में मनमाने तरीके से धनराशि वसूलते हैं, इसकी कोई पॉलिसी नहीं है। पॉलिसी के अभाव में जनता इलाज के लिए मनमानी राशि देने के लिए बाध्य है।
डा. नरेश बंसल ने सदन में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीब आदमी के इस मर्म को समझा व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान योजना लागू की जो इसमे मील का पत्थर साबित हुई है।जिसने गरीब को अच्छा इलाज व राहत दी है।आज गरीब आदमी का 5 लाख तक इलाज सरकारी व प्राइवेट अस्पताल मे होता है व दवा जन औषधीय केन्द्र से सस्ते दर पर मिलती है। उत्तराखंड में तो डबल इंजन की सरकार ने यह सुविधा सभी नागरिको के लिए दी है।
डा. नरेश बंसल ने सभापति  को संबोधित करते हुए कहा कि वह सरकार के संज्ञान में लाना चाहते हैं कि देश में संचालित मेडिक्लेम कंपनियां अपने पॉलिसी होल्डर को सस्ती दरों पर इन्हीं निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए समझौता करती हैं, जिनकी दर काफी कम है। इसी प्रकार सीजीएचएस की दर भी है। जब छोटी-छोटी मेडिक्लेम कंपनियां, निजी अस्पतालों से समझौता करके सस्ती दरों पर इलाज करा सकती हैं, तो सरकार क्यों निजी अस्पतालों के लिए दर तय नहीं करती, जिसके आधार पर जनता सस्ती दरों पर इलाज करा सके?
डा.  बंसल ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की कि निजी अस्पतालों में इलाज के लिए विभिन्न उपचार और प्रक्रियाओं समेत सभी चीजों की दर तय की जाए,जिसके आधार पर आम नागरिक निजी अस्पतालों से सस्ती दरों पर इलाज करा सकें जो सस्ता हो।

है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button