उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

निकाय चुनाव:  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने  ताबड़तोड़ जनसभाएं , कहा – पीएम  मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध

सीएम ने की देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, उत्तरकाशी व श्रीनगर में चुनावी जनसभाएं,

देहरादून में ओबीसी सम्मेलन में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल भी रहे मौजूद,कहा -ओबीसी समाज के उत्थान के लिए भाजपा ने किए कार्य ,प्रदेश और निकाय स्तर पर भाजपा की सरकार बनने से “ट्रिपल इंजन” की सरकार विकास कार्यों को तीन गुना गति से आगे बढ़ाएगी

देहरादून। निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, उत्तरकाशी और श्रीनगर में भी जनसभाएं एवं रोड शो किए। उन्होने जनता से निकाय चुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया।
देहरादून में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश और निकाय स्तर पर भाजपा की सरकार बनने से “ट्रिपल इंजन” की सरकार विकास कार्यों को तीन गुना गति से आगे बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री ने ओबीसी समाज के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार ओबीसी समाज के लिए ठोस कार्य किए गए हैं। इस बार निकाय चुनावों में 30 नगर निकाय और मेयर पदों पर ओबीसी आरक्षण लागू कर भाजपा ने साहसिक निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए प्रदेश में सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करने, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने और देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने जैसे कदमों को सरकार की उपलब्धि बताया। उन्होंने कांग्रेस पर झूठ, भ्रम और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज, चौधरी अजीत सिंह,
देहरादून महानगर के चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर, श्याम अग्रवाल , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मानिक निधि शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी  और चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य दिलीप कंडारी,
अशोक वर्मा, ओम प्रकाश मलिक, कमलेश,   सतीश कश्यप, कमलेश, संजीव सिंघल, ओम प्रकाश ,तेजपाल सैनी, एचपी यादव, महावीर धीमान , जसवीर , आलोक कुमार सेठी, राकेश आर्य ,आशीष गिरि व महेश पांडे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस लुटेरों और भ्रष्टाचारियों की पार्टीः सीएम 
मसूरी में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गांधी चौक में पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी और अन्य भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना हमारी सरकार का मूलमंत्र है। इसके लिए प्रदेश में शहर से लेकर सीमांत क्षेत्रों में बसे गांव तक में सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी राज्य आंदोलन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और हमारी सरकार इस मसूरी शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्य मंत्री कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, नेहा जोशी, राजेश नौटियाल, रजत राजपूत, ओपी उनियाल, मोहन पेटवाल, जोत सिंह बिष्ट, संध्या सैनी, निर्मला अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button