उत्तराखण्ड सदन में यूक्रेन से लौटे प्रदेश के छात्रों से मुलाकात कर सीएम ने जाना हालचाल
यूक्रेन से वापस आ रहे छात्रों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगाः पुष्कर
देहरादून। उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री धामी ने यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के छात्रों से मिलकर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से यूक्रेन में अन्य फंसे उत्तराखंड के छात्रों के संबंध में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी प्रदेश के छात्र यूक्रेन से आ रहे हैं उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी दी जायेगी और उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाया जाएगा।
दिल्ली एवं मुबई में राज्य की ओर से यूक्रेन से आने वाले उत्तराखण्ड वासियों के लिए समन्वय केंद्र बनाया गया है। यहां सभी लोगों के लिए ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है। दिल्ली से छात्रों को गंतव्यों तक लाने की व्यवस्था राज्य की ओर से की गई है। एयरपोर्ट पर उतर रहे छात्रों की अगवानी प्रदेश के अधिकारी कर रहे हैं। छात्रों का स्वागत कर उनका हालचाल जान रहे हैं।
इस मौके पर स्थानिक आयुक्त डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम, अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, उत्तरा खंड सदन के मुख्य व्यवस्थाधिकारी रंजन मिश्रा मौजूद थे।