देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी
24 घंटे में 4,194 नए मामले आए सामने
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी बरकरार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4,194 नए मामले मिले हैं और 255 लोगों की जान गई है, जिनमें 227 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जारी किया जा रहा है, इसलिए संख्या ज्यादा आ रही है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 42,219 रह गई है जो कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.52 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत रह गई है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है और मृत्युदर 1.20 प्रतिशत पर बनी हुई है। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 179.80 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 96.84 करोड़ पहली, 80.97 करोड़ दूसरी और 1.98 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।