आज से सभी वयस्कों को लगेगी सतर्कता डोज चुकाने होंगे 375 रुपये
सीरम और भारत बायोटेक ने घटाईं कीमतें
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की चैथी लहर की आशंका के बीच 10 अप्रैल यानी रविवार से सभी वयस्घ्कों को निजी टीका केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन की सतर्कता डोज लगाई जाएगी। केंद्रीय स्घ्वास्घ्थ्घ्य मंत्रालय के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग जिनकी दूसरी डोज के नौ महीने पूरे हो चुके हैं… सतर्कता डोज के पात्र होंगे। सतर्कता डोज के लिए अब लोगों को कुल 375 रुपये चुकाने होंगे। प्रमुख वैक्सीन उत्पादक कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआइआइ) और भारत बायोटेक ने सतर्कता वैक्सीन की कीमतें घटा दी हैं। नई कीमत में वैक्सीन की डोज के लिए 225 रुपये और 150 रुपये सर्विस चार्ज शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को सुबह सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ सतर्कता डोज के मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक की। राजेश भूषण ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि निजी अस्पताल टीका लगाने के लिए प्रति डोज 150 रुपये से अधिक सर्विस चार्ज नहीं ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को निजी टीका केंद्रों पर पहले की तरह मुफ्त सतर्कता डोज लगाई जाती रहेगी, लेकिन अगर वे चाहें तो पैसे कर निजी केंद्रों पर भी यह टीका लगवा सकते हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को सतर्कता डोज का दायरा बढ़ाने की घोषणा की थी। मंत्रालय ने कहा था कि देश के निजी टीका केंद्रों पर रविवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग सतर्कता डोज लगवा सकते हैं।
पुणे स्थित एसआइआइ ने शुक्रवार को कहा था कि वह सतर्कता जो 600 रुपये में देगी। जबकि भारत बायोटेक ने इसकी कीमत 1,200 रुपये तय की थी। शनिवार को एसआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कंपनी ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दी है।