नौ और 10 मई को भर्ती परीक्षा के लिए 65 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे
उम्मीदवारों ने घर से परीक्षा केंद्र दूर होने का उठाया था मुद्दा
नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने नौ और 10 मई को होने जा रही आरआरबी-एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 65 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। कई उम्मीदवारों ने अपने गृह नगर से आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा केंद्रों के दूर होने का मुद्दा उठाया था। विशेष ट्रेनों में से अधिकांश ट्रेनें आठ मई को चलेंगी। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और परीक्षा समाप्त होने के बाद घर लौटने में आसानी होगी।
विद्यार्थियों को ट्रेनों के किराये का भुगतान करना होगा और उन्हें कोई रियायत नहीं दी जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, श्भारतीय रेलवे नौ और 10 मई को होने वाली आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए देश भर में 65 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाएगा।
कुछ विशेष ट्रेनें गया-भिलाई, समस्तीपुर-कानपुर, सियालदह-गुवाहाटी, जबलपुर-नांदेड़, दरभंगा-मुजफ्फरपुर, अगरतला-दरभंगा, आगरा कैंट- पटना, प्रयागराज-आनंदविहार, जबलपुर-निजामुद्दीन, दिल्ली-जम्मू तवी, जयपुर-अमृतसर, जयपुर-इंदौर, वेरावल-बांद्रा, काकिनाड़ा-कर्नूल, कड़पा-राजमंड्री, काकीनाड़ा-मैसुरु, कर्नूल-मैसुरु, नरसापुर-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद से एर्नाकुलम, विजयवाड़ा-नगरसोल तक चलाई जाएंगी।
इस अवधि के दौरान अन्य विशेष ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोधपुर, शालीमार से विजयवाड़ा, हटिया से विजयवाड़ा, तिरुअनंतपुरम से चेन्नई, नरसापुर से तिरुअनंतपुरम, मंगलोर से हुबली, तिरुनेलवेल्ली से मैसूर, हुबली से नांदेड़ और मैसूर से एर्नाकुलम तक हैं।
आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (एनटीपीसी) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी दो) 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था। 7,285 पदों के लिए होने जा रही परीक्षा में 1,45,700 उम्मीदवार भाग लेने जा रहे हैं। इससे पहले आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा को लेकर तूफान खड़ा हो चुका है। खास तौर से उत्तर प्रदेश और बिहार के उम्मीदवारों ने प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था