उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एक और हुई गिरफ्तारी
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। गुरुवार को एसटीएफ ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है। ये गिरफ्तारी उत्तरकाशी नौगांव निवासी अंकित रमोला के रूप में की है। एसटीएफ ने अंकित रमोला को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। इस मामले में उत्तरकाशी नौगांव निवासी अंकित रमोला को लंबी पूछताछ के बाद पर्याप्त सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले इस पूरे प्रकरण में उत्तरकाशी के चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह और उत्तरकाशी से ही गिरफ्तार पूर्व शिक्षक तनुज शर्मा से मिले सबूतों के आधार पर आरोपी अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ की टीम एक दिन पहले उत्तरकाशी के नौगांव में रवाना हुई थी। जहां से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए देहरादून स्थित एसटीएफ मुख्यालय लाया गया। लंबी पूछताछ के बाद साक्ष्यों की पुष्टि होने पर इस मुकदमे में अंकित रमोला को भी गिरफ्तार किया गया है। अभी तक इस मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी भी एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। अभी इस गोरखधंधे में आगे कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। साथ ही इस मामले में नकलचियों को एसटीएफ ने एक बार फिर से
सरेंडर करने की चेतावनी दी है।
अभी तक 19 हुए गिरफ्तार
शूरवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेंटर करनपुर देहरादून)।
मनोज जोशी (बर्खास्त पीआरडी जवान)।
गौरव नेगी, जयजीत दास (प्रोग्रामर, आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ)।
मनोज जोशी (न्यायिक कर्मचारी सितारगंज ) ।
अभिषेक वर्मा (कर्मचारी आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ)।
दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी) ।
भावेश जगूड़ी (मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी) ।
दीपक शर्मा, अंबरीष कुमार (ऊधमसिंह नगर में तैनात उत्तराखंड पुलिस का आरक्षी)
महेंद्र चौहान (न्यायिक कर्मचारी नैनीताल)। हिमांशु कांडपाल (न्यायिक कर्मचारी रामनगर)।
तुषार चौहान, गौरव चौहान (अपर निजी सचिव लोनिवि ) ।
सूर्य प्रताप सिंह (अपर निजी सचिव न्याय विभाग)।
शिक्षक तनुज शर्मा (वर्तमान में रायपुर चौक देहरदून निवासी)
हाकम सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य जखोल पुत्र केदार सिंह मोरी।
हाकम सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य जखोल पुत्र केदार सिंह मोरी।
शिक्षक तनुज शर्मा (वर्तमान में रायपुर चौक देहरादून निवासी)
अंकित रमोला(उत्तरकाशी नौगांव)