प्रदेश में 43 लोगों को डेंगू ने अपनी चपेट में लिया
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने को कहा
देहरादून। प्रदेश में इस मानसून सीजन में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर प्रदेश में 43 लोगों को डेंगू ने अपनी चपेट में लिया है। इस साल
प्रदेश में डेंगू के अभी तक 1256 सामने आ चुके हैं। वहीं देहरादून में अभी तक 917 मरीज मिले हैं। वहीं जनपद देहरादून की बात करें तो यहां डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम, नगर पालिका छावनी परिषद और आशा वर्करों की ओर से जागरूकता और डेंगू प्रभावी निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है। मानसून सीजन में डेंगू बढ़ने की आशंका होती है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मौसम में डेंगू से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही जिस क्षेत्र में डेंगू रोगी पाए जा रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही। वर्तमान में स्थिति सामान्य बनी हुई है। सोमवार को देहरादून में डेंगू के 43 मरीज मिले हैं। ये सब मरीज देहरादून जनपद में मिल हैं। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि प्रदेश में डेंगू के साथ ही टाइफाइड और वायरल फीवर भी हर रोज बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा हैै । सरकार अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी बडी संख्या में टाइफाइड और वायरल संक्रमण के मरीज पहुंच रहे हैं।