प्रधानमंत्री मोदी को दीपावली पर अल्मोड़ा की मशहूर बाल मिठाई और ब्रह्मकमल लगी टोपी देकर सीएम पुष्कर धामी ने दी विदाई
देहरादून ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के बाद शनिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में प्रधानमंत्री को विदाई दी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी भेंट की । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष घ्तु भूषण खंडूडी , सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी बीते दिवस उत्तराखण्ड दौरे पर आये थे। उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद गौरकुण्ड से केदारनाथ के लिए 1267 करोड की लागत से बनने वाले रोपवे का शिलान्यास किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचे और वहां पूजा अर्चना करके बाद सीमा पर स्थित चमोली के माणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में 3400 करोड़ की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित किया था। उन्होने माणा गांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से लगाई गई स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा और इसे सराहा। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी जौलीग्रांट एयर पोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उत्तराखण्ड के लिए प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा दीपावली के अवसर पर कई खुशियां लेकर आया और क्नेक्टिविटी से संबन्धित कई प्रोजेक्ट प्रदेश को मिले।