उत्तराखण्ड

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने छावला प्रकरण में पुनर्विचार याचिका की मंजूरी पर जताया एलजी का आभार, सीएम पुष्कर धामी के प्रयासों के बाद उत्तराखंड की बेटी के दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने का रास्ता हुआ साफ 

  • उपराज्यपाल से मिलकर सही स्थिति बताने पर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख का भी जताया आभार

  • पीड़िता को न्याय और दोषियों  को सजा  दिलाने की मुहिम में कोई कसर नहीं छोड़ेगी भाजपा सरकार  व संगठन

देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने छावला प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका की मंजूरी देने के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल का आभार व्यक्त किया है । उन्होने उम्मीद जताते हुए कहा कि  इस पुनिर्विचार याचिका व केंद्रीय गृह मंत्रालय से समन्वय बनाते हुए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों के बाद उत्तराखंड की बेटी के दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने का मार्ग अधिक प्रशस्त हुआ है । उन्होंने राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख राज्यसभा सांसद  अनिल बलूनी के प्रयास को भी सरहानीय बताते हुए कहा कि पीड़िता के माता पिता के साथ उप राज्यपाल को मिलकर सही स्थिति से अवगत करने पर उनका प्रयास फलीभूत हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस दुखद प्रकरण को लेकर हुई कार्यवाही पर जारी अपने बयान में पुनर्विचार याचिका स्वीकार करने के साथ ही इस केस में सोलिसेटर जनरल  तुषार मेहता व अपर सोलिसेटर जनरल ऐश्वर्या भाटी की नियुक्ति के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल  विनय सक्सेना का धन्यवाद किया है । उन्होने उम्मीद जताई कि  पीड़ित पक्ष की तरफ से पैरवी करने वाली टीम में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम वकीलों के शामिल होने से पिछले निर्णय में सामने आई खामियों को दूर करने में मदद मिलेगी । इस प्रकरण में सीएम धामी ने जिस तत्परता से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व पैरवी करने वाली वकीलों की टीम से बातचीत कर राज्य की बेटी को न्याय दिलाने की कोशिशों को तेज किया है, वह काबिले तारीफ है । उन्होने कहा कि  पीड़िता के परिजनों से मुलाक़ात कर ढाढ़स बंधाना एवं इस केस को लेकर पल पल की मॉनिटरिंग करना भाजपा सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है । उन्होने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीड़िता को न्याय व दोषियों को सजा दिलाने की मुहिम में भाजपा सरकार व संगठन कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button