-
उत्तर प्रदेश 15 गोल्ड, 27 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे स्थान पर रहा
-
दो दिवसीय चैंपियनशिप में 15 से ज्यादा राज्यों के प्रतिभागियों ने लिया भाग
देहरादून। उत्तराखण्ड 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 36 गोल्ड, 28 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ओवरआल चैंपियन बना। जबकि, उत्तर प्रदेश 15 गोल्ड, 27 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर रहा।
उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में रविवार को दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का विधायक उमेश शर्मा काऊ ने शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रतियोगिता में उत्तराखंड की अश्मी ने स्वर्ण पदक, उत्तराखंड की ही कृतिका और दक्ष ने रजत पदक जीता। अंडर-11 पुरुष वर्ग में गुजरात के कैवल्य ने 18-01 किग्रा, उत्तराखंड के आदित्य ने 18-1-21 किग्रा, उत्तराखंड के अंश ने 21-1-23 किग्रा, उत्तराखंड के रियांश ने 23-1-25 किग्रा, अनिरुद्ध ने 25-1-27 किग्रा, यूपी के शिव ने 27-1-29 किग्रा, गुजरात के मनन ने 29-1-32-0 किग्रा, उत्तराखंड के रोहन ने 32-1-35-0 किग्रा, उत्तराखंड के शोर्यदीप ने 38-1-41-0 किग्रा, उत्तराखंड के विवान ने 41-1- 44-0 किग्रा, उत्तर प्रदेश के प्रिंस कुमार ने 44-1-50-0 किग्रा, झारखंड के ओम ने प्लस 50-1 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। अंडर-11 महिला वर्ग में उत्तराखंड की सृष्टि, वेदांशी, अर्णवी आर्य, सीमा, वंशिका बिष्ट, कनिका नेगी, अदिति रावत, शिफा शेरोन, पलक, मेधा सकलानी, अहाना छेत्री और गुजरात की मिष्टी मेसरिया को स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड के लिए सीमा भारती, नीलेश, आशीष रावत, विक्की, प्रियांशु, ऽुशी, आरुषि एंजेल, विनीत, प्रणय, अभिषेक, शाश्वत, दीक्षा, वंशिका, सान्वी, साक्षी, राहिल, सुखमणि, राघवी, मध्य प्रदेश से अमित कुशवाह, आदर्श आदि ने पदक जीते। यूकेएसटीए महासचिव जावेद खान ने विजेताओं को पदक प्रदान किए। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय चैंपियनशिप में 15 से अधिक राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Back to top button