उत्तराखण्ड
लोक निर्माण मंत्री ने विभाग के अभियन्ताओं को जमकर लगाई फटकार, कहा, गड्ढों में झटका खाने पर लोग हमें कहते हैं बुरा भला, मुख्यमंत्री,काबीना मंत्री और विधायकों को भुगतना पड़ रहा इंजीनियरों की लापरवाही का खामियाजा
-
तीन दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे सतपाल महाराज
-
जनता के सामने ही अभियन्ताओं को खूब सुनाई खरी-खोटी
रुद्रप्रयाग। प्रदेश के लोनिवि, पर्यटन, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज जिले के तीन दिवसीय दौरे पर है। यहां पहुंचकर सबसे पहले सतपाल महाराज सिद्धपीठ कालीमठ पहुंचे, जहां उन्होंने मां काली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पर्यटन मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग लोनिवि और लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अभियंताओं पर भड़क उठे और जनता के सामने अभियंताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई। महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी और गुप्तकाशी से कालीमठ लिंक मार्ग की हालात बद से बदतर बनी हुई है। कालीमठ पहुंचने तक उन्हें जगह-जगह गड्ढों और मलबा पड़ा दिखाए जिस कारण उन्हें आवागमन में भारी दिक्कते हुई। उन्होंने कहा कि जब लोग सफर करते हैं और गढ्डेे आने पर झटका खाते हैं तो हमें बुरा भला कहते हैं । सरकार की ओर 14 नवंबर तक प्रदेश को गड्ढा मुक्त का संकल्प लिया गया था, लेकिन अभियंताओं की लापरवाही का खामियाजा मुख्यमंत्री,काबीना मंत्री और विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने अभियंताओं से कहा कि जनता हमें बुरा भला कह रही है कि जो वायदे किये हैं उन्हें समय पर पूरा करो। पर्यटन मंत्री महाराज ने जनता के बीच अभियंताओं को जमकर लताड़ लगाई। महाराज ने कहा कि सरकार विकास योजनाओं व जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य कर रही है, लेकिन सड़कों पर गड्ढें नहीं भरे हुए हैं। मंत्री सतपाल ने तत्काल गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। बता दें कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज रुद्रप्रयाग जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने तीन दिवसीय दौरे के दौरान गुप्तकाशी में आयोजित दैवीय आपदा सहायता छात्रवास के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया, जबकि आज मुख्यालय में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। साथ ही जनपद के विभिन्न विकास योजनाओं का भी शिलान्यास भी करेंगे।