उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में PMHS संवर्ग के अनुपस्थित चल रहे 61  चिकित्सकों  में से 43 Non Bonded डॉक्टरों की राजकीय सेवाएं हुई समाप्त, तैनाती स्थल पर योगदान के लिए 18 बांडधारी चिकित्सकों को मिलेगा आखिरी मौका

  •  अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने जारी की अधिसूचना

  • स्वास्थ्य महानिदेशक को बांडधारी 18 चिकित्सकों को नोटिस जारी कर तैनाती स्थल पर योगदान के लिए एक सप्ताह का समय देने को कहा 

  • इस अवधि के दौरान योगदान नहीं करने पर वसूली जाए Bond की शर्तों के अनुसार धनराशि

एस. आलम अंसारी

देहरादून। लंबे समय से अपनी सेवाएं ना देकर तैनाती स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे 61 चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग का डंडा चला है। विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में पीएमएचएस संवर्ग में तैनात इन 61 चिकित्सकों में से नॉन बांडेड 43 की राजकीय सेवाएं समाप्त करने की राज्यपाल ने स्वीकृति दी है। बांडधारी 18 चिकित्सकों को तैनाती स्थल पर योगदान के लिए अंतिम मौका देने के लिए कहा गया है । गुरुवार को इस बारे में अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने अधिसूचना जारी कर दी। इसमें कहा गया है कि महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड देहरादून के एक जुलाई 2022 के पत्र के जरिए बताया गया है कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में पीएमएचएस संवर्ग में तैनात 61 चिकित्साधिकारी जो अपनी तैनाती स्थल से अनाधिकृत रूप से वर्तमान तक अपने कार्य से अनुपस्थित चल रहे हैं। अनुपस्थित चल रहे चिकित्साधिकारियों की ओर से उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा नियमावली 2014 के भाग छह बिंदु 18 (4) के अनुसार परिवीक्षा पूर्ण नहीं की गई है। अनुपस्थिति के बारे में जनपद वार मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से समाचार पत्रों में नोटिस दिए जाने के बाद भी इन चिकित्सा अधिकारियों ने नोटिस का न तो कोई सही जवाब दिया  और न हीं योगदान दिया। अनुपस्थित चल रहे नॉन बोंडेड 43 चिकित्सा अधिकारियों की अनुपस्थिति की अवधि से राजकीय सेवा समाप्त करने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है। अपर सचिव स्वास्थ्य ने अधिसूचना में यह भी कहा  कि अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों में से 18 बांडधारी चिकित्साधिकारियों को महानिदेशक स्वास्थ्य  अपने स्तर से प्रत्येक बांडधारी चिकित्साधिकारी को नोटिस जारी करें  कि वे 1 सप्ताह के अंदर अपनी तैनाती स्थल पर योगदान  करें। एक सप्ताह के अंदर अपनी तैनाती स्थल पर योगदान नहीं करने पर बोंड की शर्तों के अनुसार धनराशि वसूल करने की कार्रवाई की जाए। इस बारे में महानिदेशक स्वास्थ्य से 15 दिनों के अंदर कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा गया है। अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने गुरुवार को अनुपस्थित चल रहे 61 चिकित्सा अधिकारियों के बारे में जो अधिसूचना जारी की है उनमें 43 नॉन बांडेड चिकित्सक और 18 बांडधारी चिकित्सक शामिल हैं। इनमें से 43 नॉन बांडेड चिकित्साधिकारियों की राजकीय सेवाएं समाप्त की गई हैं।

प्रदेश में चल रहे 109 चिकित्सक गैरहाजिर
देहरादून। प्रदेश में कुल 109 चिकित्सक अपनी डयूटी से गैरहाजिर चल रहे है। जिनमें नैनीताल जनपद में 5, बागेश्वर में5, चंपावत में 4, पिथौरागढ़ में 4, अल्मोड़ा में 12, यूएस नगर में 20, देहरादून में 10, पौड़ी में 13, उत्तरकाशी में 6, टिहरी में 9, रूद्रप्रयाग में 3, चमोली में 3 व हरिद्वार में 15 डॉक्टर गैरहाजिर चल रहे है।  इस बारे में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा कि अनुपस्थित चल रहे इन डॉक्टरों के बारे में शासन को रिपोर्ट दी गई है। शासन के आदेश के बाद 61 चिकित्सकों अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो आदेश इन 61 अनुपस्थ्ति चिकित्सकों के बारे में शासन ने जारी किया है। उसकी कॉपी अभी उन्हें नहीं मिली है।

पीएमएचएस संवर्ग में नियमित अनुपस्थित नॉनबॉण्डेड चिकित्साधिकारी
1- डा. सुशील कुमार शुक्ला 2-   डा. आशुतोष कुमार झा 3-   डा. अमन गुप्ता 4-   डा. गौरव शर्मा 5-  डा. कीर्ति कर्नाटक 6-  डा. कपिल सकलानी 7-  डा. नेहा नेगी 8-  डा. सौरभ राय 9-  डा. अमनदीप कौर 10- डा. अरुज कय्यूम 11- डा. प्रशान्त अस्थाना 12- डा. आलोक मोहन 13- डा. मो. अजीम 14- डा. सन्दीप रमोला 15- डा. दिव्या गोस्वामी 16- डा. अनुज कुमार सिंह राना 17- डा. विनोद सकलानी 18- डा. प्रियांक प्रताप सिंह राणा 19- डा. दीक्षा तिवारी 20- डा. राकेश प्रताप सिंह 21- डा. सैम्युअल हक 22- डा. गौरव कुमार, आर्थाे. सर्जन 23- डा. रोहित पाण्डे, एमसी माइक्रोबायोलॉजी 24- डा. प्रियंका टम्टा 25- डा. लोकेश बोहरा 26- डा. दीप्ति अग्रवाल 27- डा. प्रब्जोत सिंह 28- डा. कर्तव्य प्रताप सिंह 29- डा. जितेन्द्र मिश्रा 30-डा. सुनील कुमार 31-डा. उपकार 32- डा. देविका सारस्वत 33- डा. सुरेन्द्र कुमार चौधरी 34- डा. मुजीबुर रहमान 35- डा. ओमकार सिंह 36- डा. सत्यदेव कुमार सिंह 37- डा. जय प्रताप सिंह 38- डा. नागेश्वर प्रसाद 39- डा. हिम्मत सिंह 40- डा. नुपूर गुसाई, 41- डा. बृजेश कुमार 42- डा. प्रदीप कुमार सिंह 43- डा.मनोज

नियमित बॉण्डधारी अनुपस्थित चिकित्साधिकारी  
1- डा. अर्चना मोहन 2-डा. नुपुर कटारिया, बॉण्डेड 3-डा. नीलिमा मिश्रा 4-डा. बिनयामिन अंसारी5-डा. उर्वशी पटेल जिला 6-डा. अंकिता देवरानी 7-डा. किरन डोबरियाल 8-डा. सुहैल अशरफ 9- डा. मोहित कुमार 10-डा. मनरा सिंह 11-डा. अदब नशी 12- डा. शिवानी माहरा 13-डा. अर्चना प्रभा 14- डा. अपूर्वा रौतेला 15- डा. दीप्ति जोशी 16- डा. ज्योति जोशी 17-डा. अंजू कुमारी 18- मेघा गुप्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button