धामी सरकार का बड़ा फैसला: चारधाम यात्रा के सुचारु संचालन के लिए तीन नोडल अधिकारी नियुक्त, पुरुषोत्तम , रंजीत और एसएन पांडेय को मिली जिम्मेदारी
देहरादूनः उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है।चारधाम यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक मौसम, बर्फबारी, बारिश जैसी चुनौतियों से सरकार, शासन और श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ रहा है। इन तमाम परेशानियों को देखते हुए धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में चल रही चारधाम यात्रा 2023 के सुचारू संचालन और तीर्थयात्रियों को होने वाली कठिनाइयों के समाधान के लिए तीन आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।धामी सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए जिन तीन आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है, उनमें बीवीआरसी पुरुषोत्तम, रंजीत सिन्हा और एसएन पांडेय शामिल हैं। इन अधिकारियों में केदारनाथ में बीवीआरसी पुरुषोत्तम, बदरीनाथ और हेमकुंड में डॉ. रंजीत सिन्हा और गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए डॉ सुरेंद्र नारायण पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।