मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर, पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भी करेंगे शिरकत
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को तीन दिवसीय दिल्ली के दौरे पर रवाना हो गए। मुख्यमंत्री शनिवार पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी सीएम धामी शामिल होंगे। अपने दिल्ली दौरे पर के दौरान सीएम धामी 28 मई को सेंट्रल विस्ता के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। बैठक के लिए सीएम पुष्कर धामी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हैं। मुख्य सचिव एसएस संधु सहित विभिन्न अफसरों की टीम भी सीएम के साथ दिल्ली पहुंची है। राज्य को मिशन 2025 के तहत अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सरकार के निर्णयों की जानकारी बैठक में रखी जानी है। नीति आयोग की बैठक में राज्य में एमएसएमई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कौशल विकास एवं रोजगार, अवस्थापना विकास, निवेश , महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, पीएम गति शक्ति पोर्टल सहित नीतियों और नियमों के सरलीकरण के बारे में चर्चा मुख्यमंत्री धामी कर सकते हैं। वही यह भी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री धामी अपने इस तीन दिवसीय दिल्ली भ्रमण के दौरान उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दायित्व के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। लंबे समय से दायित्वों को लेकर इंतजार हो रहा है।