भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर साधा निशाना,कहा – पवित्र मंत्रो का गलत उच्चारण अस्वीकार्य, सनातन संस्कृति का किया गया अपमान , पहुंचाते रहे हैं ठेस
दूसरे धर्म के उच्चारणों पर असहज, सनातन संस्कृति का अपमान पर सहज हैं हरदा: चौहान
देहरादून । भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत के द्वारा ‘हे मुसलमानाय नमः’ के जाप पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि तुष्टिकरण के लिए
उनका संबोधन सनातन संस्कृति का अपमान है और वह सदैव सनातन मतावलंवियों को ही ठेस पहुंचाते रहे हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि पूर्व सीएम ऐसा उच्चारण मुस्लिम समाज के कलमा या अन्य धर्म के पवित्र उच्चारणों में नही कर पाएंगे, क्योंकि सनातन का अपमान वह सहजता के बिना रोक टोक करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज धामी सरकार देवभूमि की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहचान के साथ डेमोग्राफी बनाये रखने के लिए कड़े कानून लागू कर रही है । लेकिन लव और लैंड जिहाद का पर्दे के पीछे से समर्थन करने वालों को यह हजम नही हो रहा है । “हे मुसलमानाय नमः” जैसे बयानों से स्पष्ट होता है कि हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी भी ऐसे समथकों में शामिल हैं । भाजपा की आलोचना करने के लिए हिंदुओं के पवित्र मंत्रों का इस तरह दुरूपयोग किसी भी तरीके से उचित नही ठहराया जा सकता है । उनके बयान में स्पष्ट नज़र आता है कि एकवर्ग विशेष को प्रसन्न करने के लिए सनातन संस्कृति का अपमान किया गया है । सुविधावादी हिन्दू बने कांग्रेसी नेताओं के ऐसे विचारों से स्पष्ट होता है कि सनातन संस्कृति और उसमें उच्चारित होने वाले मंत्रों के प्रति वे कितना सम्मान रखते हैं ।