उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, इंश्योरेंस के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले शातिर को दिल्ली से दबोचा,आधा दर्जन फोन,सिम , आधार कार्ड व दस्तावेज बरामद
देहरादून।एलआईसी पॉलिसी में समस्या बताकर ठीक करने व निवेश करने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी करने वाले शातिर को एसटीएफ ने दिल्ली/एनसीआर के दल्लूपुरा गांव ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में दो माह पूर्व अनसुया प्रसाद थपलियाल निवासी कौलागढ रोड राजेन्द्र नगर थाना कैण्ट ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि अज्ञात लोगों ने एलआईसी का कर्मचारी बताते हुए पॉलिसी को कैंसिल कराने के लिए कुछ रुपयों की मांग की थी।यही नहीं इंश्योरेन्स कम्पनी, इनकम टैक्स आदि के कर्मचारी बताकर फन्ड वापस दिलाने की बात करते हुए विभिन्न चार्ज के नाम पर लाखों रुपए की धनराशि हड़प ली है। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के चलते मामले की जांच पड़ताल कर एसटीएफ टीम ने कानूनी कार्रवाई करते हुए इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों हड़प करने वाले गैंग के सरगना अजीत कुमार पुत्र बृजनन्दन शर्मा निवासी भडाना मौहल्ला दल्लूपुरा गाँव ईस्ट दिल्ली को धर दबोचा। पकड़े गए शातिर के कब्जे से हजारों की नकदी, आधा दर्जन फोन,सिम कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग को चलाने वाले अन्य लोगों पर भी जल्दी शिकंजा कस लिया जाएगा और उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा