ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, श्रद्धालुओं से भरी मैक्स हाय में गिरी, तीन के शव बरामद, पांच घायल, लापता लोगों की तलाश जारी
टिहरी:ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनके शव निकाले गए जबकि पांच लोग घायल हो गए। वहीं 3 लापता लोगों की तलाश जारी है। घायलों को 108 की मदद से ऋषिकेश उपचार के लिए भेजा गया। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है। घटना तडके तीन बजे की बताई जा रही है। सभी यात्री केदारनाथ के दर्शन करके सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहे थे। मुनीकी रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मलाकुंठी के निकट मैक्स अनियंत्रित होकर गंगा में जा गिरी।मैक्स वाहन सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा था, जिसमें चालक सहित 11 व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने भारी बारिश के बीच खाई में उतर कर झाड़ियों में फंसे पांच घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा । एसडीआरएफ की टीम ने पांच घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। रेस्क्यू किए गए यात्रियों ने बताया कि वे सभी लोग अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं।रात्रि में सोनप्रयाग से एक मैक्स में बैठे थे। वहीं तडके 3 बजे के करीब मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और वाहन लुढ़कते हुए सीधे नदी में जा गिरा। इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि 3 यात्री अभी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है