उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

सीएम धामी के जन्मदिन को प्रदेश भर में युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा,  कार्यक्रमों के माध्यम से ऐतिहासिक कार्यों को जनता के बीच पहुंचाया  जाएगा

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा  कि 16 सितंबर को मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी के जन्मदिन को संगठन प्रदेश भर में युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा । जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवा कल्याण के लिए किए गए  उनके ऐतिहासिक कार्यों को जनता के मध्य पहुंचाया जाएगा । चाहे वह देश का कठोरतम नकल कानून लागू करना हो, चाहे नियुक्ति प्रक्रिया को सक्षम संवैधानिक संस्था से कराकर पारदर्शी एवं ईमानदार परीक्षाएं आयोजित करना हो, चाहे एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर रिकॉर्ड रोजगार देने की बात हो, चाहे स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता की योजनाओं को लागू करना हो ।
बूथ सशक्तिकरण अभियान को तेजी दी जाएगी
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत 24 सितंबर से 8 अक्तूबर तक शक्ति केंद्र स्तर पर एक विस्तारक की नियुक्ति की जायेगी। जिसका प्रमुख कार्य बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों का ओटीपी के माध्यम से सत्यापन तथा सरल एप पर कार्यकर्ताओं की फोटो अपलोड की जाएगी । इस अभियान का संयोजक प्रदेश महामंत्री  आदित्य कोठारी को बनाया गया है ।
सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों के लिए जिला स्तरीय समिति भी बनाई जाएगी । जिसमे रक्तदान शिविर के लिए संयोजक जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष, सह संयोजक जिला मंत्री एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता की कमेटी, आयुष्मान भव कार्यक्रम के लिए संयोजक जिला उपाध्यक्ष एवं सह संयोजक दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, प. दीन दयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम के लिए संयोजक जिला अपाध्यक्ष, सह संयोजक दो वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बस्ती संपर्क अभियान एवम गांधी जयंती के लिए संयोजक अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष, सह संयोजक दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई जाएगी । इसी तरह विधानसभा स्तर पर संयोजक के तौर पर स्थानीय विधायक या 2022 विधानसभा प्रत्याशी और सह संयोजक के रूप में संबंधित विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों की समिति को जिम्मेदारी दी गई है ।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रथम चरण संचालित किया जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट  ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तहत बतौर संयोजक प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, सह संयोजक  कैलाश पंत और रमेश चौहान के नेतृत्व 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वहन किया गया । जिसके तहत घर घर से मिट्टी एकत्र करना, प्रत्येक गांव 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका की स्थापना, गांव में सार्वजनिक स्थान पर शीलापट् लगाने समेत पंच प्रण प्रतिज्ञा करवाई गई । कार्यक्रम को और अधिक गति एवं प्रत्येक गाँव में 75 वृक्ष लगाने के लक्ष्य को 15 सितम्बर तक पूरा करने के लिए कहा । जिसके लिए प्रदेश टीम के अतिरिक्त जिला एवं मंडल स्तर पर तीन तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमे महामंत्री संयोजक एवं दो वरिष्ठ कार्यकर्ता सह संयोजक के तौर पर काम करेंगे ।
11 से 15 सितंबर के मध्य लोकसभा स्तर पर बैठकों का आयोजन
इन बैठकों में सांसदों की मौजूदगी में विधायकों एवम संगठन के साथ सरकार एवम पार्टी की उपलब्धियों पर चर्चा होगी । साथ संबंधित लोक सभा के सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों का प्रशिक्षण वर्ग भी संचालित किया जाएगा जिसमे जनता के लिए संचालित योजनाओं एवं जन समस्याओं की चर्चा के साथ कार्यकर्ताओं के सुझावों को संकलित किया जाएगा ।
निकाय चुनावों को लेकर अगले सप्ताह पार्टी पर्यवेक्षक होंगे रवाना
नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत चुनावों की तैयारी के दृष्टिगत अगले सप्ताह सभी क्षेत्रों में पार्टी पर्यवेक्षक प्रवास करेंगे । जिसमे एससी एसटी एवम महिला आरक्षण और सामान्य वर्ग की सभी संभावनाओं पर विचार करते हुए पार्टी के संभावित उम्मीदवार की सूची तैयार की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button