बड़े ही शातिराना अंदाज में करते थे एटीएम से चोरी, पुलिस की पकड़ में आए अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार मास्टरमाइंड
कब्जे से दो लाख 70 हजार की नगदी एवं अन्य उपकरण बरामद
रेकी के बाद एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आने वाले लोगों के एटीएम कार्ड को करते थे फॉलो
देहरादून। एटीएम में नए तरीके से जालसाजी कर लाखो रुपए की नगदी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख 70 हजार की नगदी एवं अन्य उपकरण बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा।पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी कर रुपया निकालने वाले लोगों की सूचना मिली थी। जिसे लेकर पुलिस इन लोगों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस अधीक्षक ग्रमीण कमलेश उपाध्याय क्षेत्राधिकारी डोईवाला अभिनव चौधरी के मार्गदर्शन में ’प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी।पुलिस को सूचना मिली की हरियाणा व दिल्ली नंबर की दो कार उसमे कुछ लडके है। पुलिस में सूचना चेकिंग अभियान शुरू किया जिसके चलते जब कार पुलिस के सामने आई और पुलिस ने उन्हें रोका तो कर सवार लोग कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे ।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार लोगो को मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों अमित कुमार पुत्र राज गिरी सिहं निवासी चाणक्य पैलेस पार्ट थाना डाबडी जिला जनकपुरी मूल निवासी ग्राम व पोस्ट महुई, छपरा बिहार,सुनील कुमार झा पुत्र नरेश चन्द्र निवासी श्यामबिहार कालोनी जिला नजफगढ़, दिल्ली मूल निवासी ग्राम बनिडोल, मधुबनी बिहार,शिवम सिहं पुत्र पंकज सिहं निवासी भगवती गार्डन एक्सटैंशन उत्तम नगर थाना उत्तम नगर नई दिल्ली व हनी पुत्र महिपाल सिहं निवासी नवादा हाउसिगं काम्पलेक्स जिला मोहनगढ दिल्ली के कब्जे से पुलिस न एटीएम कार्ड, दो लाख 70 हजार की नगदी व अन्य कागजात बरामद किए।पुलिस पकड़ में आए शातिर रेकी के बाद एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आने वाले लोगों के एटीएम कार्ड को फॉलो करते थे और बाद में उन्हीं के खातों से पैसों को गायब कर देते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा।