मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बनबसा में फौजियों के बीच जाकर बांटी दीपावली की खुशियां, कहा-कोई भी सैनिक कभी भी नहीं होता भूतपूर्व, देश सेवा में लगा रहता है सदैव
सीएम ने भूतपूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
बोले,दीपावली के शुभ अवसर पर आप सबके बीच में आकर मैं महसूस कर रहा हूं बहुत गौरवान्वित
चंपावत ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली मिलन कार्यक्रम के तहत एनएचपीसी गेस्ट हाउस बनबसा में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। उन्हें दीपावली की बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी पूर्व सैनिकों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि एक सैनिक अपने सेना व अर्धसैन्य बल में अपनी सेवाकाल के दौरान देश की रक्षा का कार्य करता है, जब वह अपनी इस सेवा से सेवानिवृत्त हो जाता है,उसके बाद वह समाज की सेवा में जुट जाता है। इसलिए कोई भी सैनिक भूतपूर्व सैनिक नहीं होता है। वह हमेशा ही देश की सेवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाला वीर सैनिक होता है। जब वह सरहदों पर सेना के सुरक्षा कवच के रूप में तैनात होता है,तब वह देश की सुरक्षा कर रहा होता है और जब वह सेवानिवृत्त होकर घर आता है फिर सामाजिक सेवा करने लग जाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व सैनिकों व अन्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर आज उन सबके बीच में आकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जिन्होंने सेना में रहकर लगातार देश की सीमाओं की रक्षा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है,जो आज भी उसी प्रकार समाज के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी सेना के परिवार से हूँ। सेना के साथ ही रहकर पला बड़ा हूं वहीं के संस्कार मुझे मिले हैं। पूर्व सैनिकों के साथ जाकर उनकी सेवा करने का अवसर मुझे जो प्राप्त हुआ है, मैं उसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया का नेतृत्व करने की ओर आगे बढ़ा है। 2047 में भारत एक विकसित भारत बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के साथ-साथ हमारा राज्य भी अनेक विकास कार्य वीर सैनिकों व उनके आश्रितों के हित में कर रहा है। अनेक विकास कार्य राज्य में हो रहे हैं,सैनिकों के सम्मान के लिए देहरादून में सैन्यधाम का निर्माण हो रहा है। जनपद चंपावत में गंगा कॉरीडोर की तर्ज पर सारदा कॉरीडोर का निर्माण आने वाले समय में किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा ।उसी के अनुरूप राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पाटी में सैनिक कल्याण विभाग की भूमि पर सैन्य बहुउद्देश्यीय केन्द्र के लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति प्रदान करने, चंपावत में एनसीसी की कंपनी शीघ्र खोलने, चंपावत जिला मुख्यालय में इसीएचएस खोले जाने हेतु भूमि का चयन कर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने की भी बात कही।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा,प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार,भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष के भानी चंद, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति भारत के साथ ही भारतीय सेना में तैनात नेपाल के पूर्व सैनिक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक पुष्कर कापड़ी ने किया ।
बनबसा बाजार में पैदल भ्रमण कर स्थानीय जनता और व्यापारियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
अपने बनबसा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बनबसा बाजार में पैदल भ्रमण कर स्थानीय जनता व व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी।उन्होंने सभी के दीर्घायु,सुख एवं शांति की कामना की।इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर उनको दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।