उत्तराखंड में मदरसों पर हो रही कार्यवाही का विरोध कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का हिस्सा: महेंद्र भट्ट

प्रदेश में नियम विरुद्ध और बगैर अनुमति के मदरसों का संचालन किया जाना चिंताजनक बताया
देहरादून । भाजपा ने अवैध मदरसों पर जारी कार्रवाई का पुरजोर समर्थन करते हुए कांग्रेस के विरोध को उसकी तुष्टिकरण नीति का हिस्सा बताया है।
प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार को बंद कराए सभी मदरसों को अब तक हुई फंडिंग की जांच भी करानी चाहिए। वहीं इनको संरक्षण देने वाले तत्वों की पहचान भी जरूरी बताई।
उन्होंने कहा कि देवभूमि जैसे शांत और सभ्य प्रदेश में नियम विरुद्ध और बगैर अनुमति के मदरसों का संचालन किया जाना चिंताजनक है। लिहाजा यदि ऐसे संस्थानों को चिन्हित कर संवैधानिक प्रक्रिया से उनपर कार्रवाई की जा रही है तो किसी को तकलीफ क्यों हो रही है। जबकि भाजपा के सिद्धांत और जनता की भावना, राज्य की डेमोग्राफी और उसका देवभूमि स्वरूप बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके क्रम में पहले अवैध धार्मिक अतिक्रमणों के कब्जों से हजारों एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया। इसी क्रम में अवैध मदरसों को बंद कर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ रोका जा रहा है। लिहाजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व हो रहे इन प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
भाजपा का इस मुद्दे पर रुख स्पष्ट है कि बिना किसी सरकारी मदद के प्रदेश में ये मदरसे कैसे अब तक फल फूल रहे थे? कौन लोग और कौन सी ऐसी संस्थाएं हैं जो इनको फंडिंग करती हैं और कहीं उनके तार विदेश तो नहीं जुड़े हैं? साथ उनको इस अवैध रास्ते पर आगे बढ़ने में किस किस ने मदद की हैं, उनके नाम भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के विरोध को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ।