महंगाई के खिलाफ सड़को पर उतरे कांग्रेसी
धर्मपुर विधानसभा के कई क्षेत्रों में निकाली गई पदयात्रा
देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने रविवार को वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार मंगू की अध्यक्षता में 18-धर्मपुर विधानसभा तहत लेन नं-1 टर्नर रोड कैंट क्षेत्र में बाल्मीकि मंदिर से बढ़ती महँगाई, बेरोजगारी और धर्मपुर विधानसभा में ठप्प पड़े विकास कार्यों के विरोध में पदयात्रा की। आज की पदयात्रा लेन नं-1 टर्नर रोड बाल्मीकि मंदिर से ब्रम्हपुरी, ओगलभट्टा, वैष्णो माता मंदिर कॉलोनी, सी-20, पंत रोड और गुप्ता स्टोर रोड होते हुए प्रताप मार्ग में पार्षद कार्यालय में समाप्त हुई। इस पदयात्रा के समापन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि जब तक भाजपाई है तब तक महँगाई है, बेरोजगारी है, आम गृहणी की रसोई का बजट इस बढ़ती महँगाई के कारण बिगड़ गया, इस डबल इंजन की सरकार ने न तो धर्मपुर विधानसभा में विकास किया, न ही जनता की समस्याओं को सुना। जब जनता परेशान हो गयी तब जनता को अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर इनके आवास में जाकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
पार्षद रमेश कुमार मंगू ने बताया कि जनता बढ़ती महँगाई से बहुत परेशान है, युवा मायूस है, विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, पैच वर्क का भी उद्घाटन किया जा रहा है।