कोरोना के नए वैरिएंट आते रहेंगे इनसे घबराने की जरूरत नहीं, ‘एनटागी’ के चेयरमैन डाक्टर अरोड़ा ने देशवासियों को दी सलाह
नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट आते रहेंगे। ये नए वैरिएंट गंभीर बीमारियों का कारण नहीं बन रहे हैं और न ही मामलों की संख्या में वृद्धि नहीं कर रहे हैं। इसलिए इन्हें लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। यह बात भारत में कोरोना के वर्किंग ग्रुप के टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटागी) के चेयरमैन डा.एनके अरोड़ा ने कही। एक विशेष साक्षात्कार में, डा.अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के वैरिएंट आते रहेंगे लेकिन फिलहाल ये न तो बीमारी को गंभीर बना रहे और न ही मामलों की संख्या में वृद्धि नहीं कर रहे हैं। इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। भारतीय डाटा द्वारा दिए गए तथ्यों और आंकड़ों के अनुसार इस समय कोई भी वैरिएंट गंभीर बीमारी पैदा नहीं कर रहा है। दूसरा यह कि इनमें से किसी मरीज या उनके संपर्क में आए लोगों को कोई गंभीर बीमारी थी, यह भी सच नहीं।