सीएम उद्धव ठाकरे नहीं देंगे इस्तीफा
कैबिनेट की बैठक में ऐलान, बागियों से वापस लौटने की अपील
मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में चल रही हलचल के बीच मंगलवार को हुई महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि वह इस्तीफा नहीं देने वाले हैं। बैठक में मौजूद कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने भी उद्धव के इस फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने बागियों से अपील करते हुए कहा कि आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं। आप में से कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और मुझे अपनी भावनाओं से अवगत कराया है। शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। भ्रम से छुटकारा पाएं, इसका एक निश्चित रास्ता होगा। हम बैठेंगे एक साथ और इससे बाहर निकलने का रास्ता खोजेंगे। किसी के गलत कामों के झांसे में न आएं, शिवसेना द्वारा दिया गया सम्मान कहीं नहीं मिल सकता।
आगे आकर बोलेंगे तो मार्ग प्रशस्त होगा। उधर, गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 50 विधायकों के समर्थन के साथ एक बार फिर से शिवसेना पर दावा ठोंक दिया है। मंगलवार को शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि हम शिवसेना में ही हैं। हम हिंदुत्व का मुद्दा आगे ले जा रहे हैं। शिंदे ने जल्द मुंबई जाने की बात भी कही। उन्होंने एक बार फिर शिवसेना पर दावा ठोंका और कहा कि उनके साथ 50 विधायक हैं।