मुंबई के कुर्ला में गिरा 4 मंजिला इमारत, 19 की हुई दबकर मौत
मुंबई। मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार देर रात चार मंजिला आवासीय इमारत ढह गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 तक पहुंच चुकी है, जबकि 12 अन्य लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। ये सभी उस इमारत के मलबे में दबे हुए थे। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी था। मौके पर प्रशासन के अधिकारी, पुलिस अधिकारी समेत अन्य मौजूद थे। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में स्थित आवासीय इमारत का एक ‘विंग सोमवार देर रात ढह गया था। उसके नजदीक स्थित दूसरे ‘विंग के गिरने की आशंका भी बनी हुई है। अधिकारियों के अनुसार स्थिति का जायजा लेने के लिए दमकल की 12 गाडिय़ां, दो बचाव वैन और छह एंबुलेंस तैनात की गई हैं। इसके अलावा 28 कर्मचारियों के साथ पांच जेसीबी हैं।
नगर आयुक्त अश्विनी भिड़े ने बताया कि बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 2013 से कई बार इस इमारत की मरम्मत कराने के लिए, फिर उसे खाली करने और गिराने के लिए नोटिस जारी किए थे। एनडीआरएफ के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि उनके दो दल खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।