-
प्रत्येक व्यक्ति की एक हेल्थ आईडी स्कूलों एवं बच्चों के माध्यम से बनाई जाएगी
-
प्रदेश में बनाए जा रहे वैलनेस सेंटर, एक चिकित्सक आशा और एक नर्सिंग स्टाफ रहेगा
-
18 दिसंबर को श्रीनगर में होगी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
श्रीनगर। उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यू के 10 लाख की लगात से मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने राइंका दिखोल्यूं में छात्र-छात्राओं को मेहनत एवं लगन से पढ़ने के लिए उत्साहित करते हुए शिक्षकों को मनोयोग से पढ़ाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद गहड़ गांव के नारायणखिल गांव के लिए सड़क निर्माण विस्तार का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों द्वारा जो-जो मांगे रखी थी, वह धीरे-धीरे पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन से लेकर तमाम सुविधाएं गांवों में दी जायेगी। कहा कि उफल्डा से धारी गांव तक 200 लाइटें लगाई जायेगी। रेल प्रभावितों के साथ जल्द रेल अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी। साथ ही शीघ्र ही रेल मंत्री से वार्ता भी की जायेगी। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बेस चिकित्सालय में 43 लाख की लगात से जलाशय निर्माण करने का शिलान्यास किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा एवं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 15 जनवरी तक 300 फैकल्टी नियुक्ति होंगे। कहा कि मार्च-अप्रैल तक 10 हजार कर्मी स्वास्थ्य विभाग में भर्ती किये जायेगे। उन्होंने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से लेकर श्रीनगर के संयुक्त़ अस्पताल में तमाम सुविधाएं जुटाने के प्रयास हो रहे है। जिसकी वजह से खुद आज मरीज बेहतर सुविधाएं मिलने की बात कह रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की एक हेल्थ आईडी स्कूलों एवं सीएचओ के माध्यम से बनायी जायेगी। वेलनेस सेंटर बनाये जा रहे है, जहां एक डॉक्टर, आशा एवं नर्सिंग स्टाफ रहेगा। कहा कि श्रीनगर में 18 दिसम्बर को प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक भी होगी। पांच करोड़ की लागत से श्रीनगर क्षेत्र की समस्त पेयजल योजनाएं दुरस्त होगी। 110 करोड़ रूपये श्रीनगर विस में पेयजल काया के लिए दिये जा चुके है। जिसमें एनआईटी के लिए 18 करोड़ रूपये अलग से दिये है। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में मरीज हित में तमाम सुविधाएं दिये जाने पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, रमेश मद्रवाल, अतर सिंह असवाल, राजेन्द्र बिष्ट, हयात सिंह झिक्वाण, गणेश भट्ट, एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट, डॉ. केएस बुटोला सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Back to top button