उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

भाजपा ने साधा निशाना,कहा- कांग्रेस में महिलाएं असुरक्षित, महिला सुरक्षा पर भाषणबाजी का कोई नैतिक आधार नही , कांग्रेस के लिए राजस्थान और छत्तीसगढ़ आंदोलन के लिए उचित स्थान: आशा नौटियाल

धामी  सरकार ने महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक हितों के लिए ऐतिहासिक काम किये 
देहरादून । भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी में ही महिला नेता सुरक्षित न हों, उन्हें महिला सुरक्षा पर भाषणबाजी का कोई नैतिक आधार नही है । भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने आईना दिखाते हुए कहा, हमारी सरकार ने मातृ शक्ति के हित मे शानदार कार्य किए हैं, बेहतर है वे राजस्थान और छत्तीसगढ़ जाकर अपनी सरकारों के खिलाफ आंदोलन करें जहां महिला अपराधों की संख्या उच्चतम स्तर पर है ।
प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल  ने सर्वदलीय आंदोलन की आड़ में कांग्रेस द्वारा लगाये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए पलटवार किया कि जिनकी पार्टी संगठन और सरकारों में महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित हों, उनका इस मुद्दे पर ज्ञान बांटना शोभा नही देता है । उन्होंने आरोप लगाया, ये वही पार्टी है जो अपने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन पर अपनी ही असम युवा प्रदेश अध्यक्ष  अंगकिता दत्ता   द्वारा यौन उत्पीड़न के मुकदमे पर मौन है। उनकी पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और वर्तमान में राज्यसभा सांसद  प्रियंका चतुर्वेदी को पार्टी नेताओं द्वारा अश्लीलता किये जाने और उस पर कार्यवाही नही करने पर पार्टी छोड़नी पड़ती हो, इससे पूर्व इनकी वरिष्ठ नेत्री नगमा का मामला हो या यूपी महिला प्रदेश अध्यक्ष का और ऐसे अनगिनत प्रकरण हैं जिनमे पार्टी की महिला नेताओं ने पार्टी नेताओं पर ही शोषण के आरोप लगाए । लेकिन आज तक ऐसा नहीं सुनाई दिया कि कांग्रेस ने अपने किसी भी ऐसे नेता के विरुद्ध कोई कदम उठाया हो, जिसने महिलाओं के साथ अभद्रता की थी या राहुल गांधी समेत इनके शीर्ष नेताओं ने ऐसे किसी अनुशासनात्मक कार्यवाही का उदाहरण किसी भी भाषण में दिया हो । इनकी पार्टी ही नही जहां जहां कांग्रेस की सरकारें हैं वहां, विशेषकर राजस्थान व छत्तीसगढ़ में महिला अपराधों की संख्या सर्वाधिक है और महिला सुरक्षा की स्थिति दयनीय है । लेकिन अफसोस, न तो कांग्रेस के आकाओं को धृतराष्ट्र की भांति अपने संगठन और सरकार में महिलाओं पर अन्याय नज़र आता है और न ही मीडिया सुर्खियों के सहारे राजनीति चलाने वाले इनके प्रादेशिक नेताओं को ।
आशा नौटियाल ने कहा कि  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक हितों के लिए ऐतिहासिक काम किये हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष आशा  ने कहा कि  राज्य की जनता महिला उत्थान और अपराध रोकथाम के विषय पर सरकार की कार्यवाही से पूर्णतया संतृष्ट है और समय समय पर वोट के माध्यम से अपना आशीर्वाद भी दे रही है । उन्होंने विश्वासपूर्वक कहा, कि अपनी पार्टी के बैनर पर बार बार नकारे जाने के बाद सर्वदलीय मंच पर जारी कांग्रेसी नाटक से जनता इस बार भी भ्रमित नही होने वाली है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button