उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने संभाला कार्यभार, कहा – मदरसों को राष्ट्रवाद की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा
देहरादून। उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद् के नवनियुक्त अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने शुक्रवार को अध्यक्ष के रूप में कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया और परिषद् स्टाफ के साथ उत्तराखण्ड सरकार के विजन पर चर्चा की।
नए अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। प्रेस से बातचीत करते हुए मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के दृष्टिकोण का पालन करेगा और मदरसों को राष्ट्रवाद की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार सभी राज्यवासियों के कल्याण के लिए काम कर रही है और प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा कर रही है।
मुफ्ती शमून कासमी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्ड के सदस्य, भारतीय शिक्षा बोर्ड पतंजलि
के सदस्य और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सामुदायिक सलाहकार के रूप में समाज को अपना योगदान दे रहे हैं। वह परियोजना अनुमोदन बोर्ड, एस.पी.ई.एम.एम. योजना, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य भी रहे है। मुफ्ती शमून कासमी लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों को भी करते आ रहे हैं।