डीएम सोनिका ने लिया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए चल रहे कार्यों का जायजा, एमडीडीए के कराए जा रहे साइनेज बोर्ड, डिवाइडरों के सौंदर्यीकरण, वॉल पेंटिंग कार्यों को सराहा
बैठक लेकर विभागों को 30 नवंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने मंगलवार को 8-9 दिसंबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया के साथ शहर में एमडीडीए व अन्य विभागों द्वारा किये गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया । इसके बाद उनके द्वारा जिला प्रशासन के ऋषिपरणा सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक भी ली गई। इस अवसर पर उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि समस्त कार्यों को 30 नवंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे साइनेज बोर्ड, डिवाइडरों के सौंदर्यीकरण, वॉल पेंटिंग इत्यादि कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि तेजी के साथ समस्त कार्यों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी मेहमान इन्वेस्टर्स समिट में देहरादून आये वे एक अच्छा संदेश लेकर यहां से जाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं पुलिस भी अपनी व्यवस्थाओं को तेजी से चाक चौबंद करें। बैठक में नगर आयुक्त मनुज गोयल, एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया आदि उपस्थित रहे।