उत्तराखण्डदेहरादून

सरकार की दलित ,महिला, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व युवा बेरोजगार विरोधी नीतियों को लेकर  कांग्रेस ने दिया धरना, सचिवालय कूच किया, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा हुए  शामिल
पार्टी के कई विधायक और बड़ी संख्या में पदाधिकारी रहे मौजूद
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की और से देहरादून के गांधी पार्क मे भाजपा सरकार की दलित विरोधी, महिला विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी, अल्पसंख्यक विरोधी व युवा बेरोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के बाद सचिवालय कूच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस मोके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा शासन में सबसे अधिक महिला, दलित, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, गरीब वर्ग, युवा वर्ग पीड़ित है। जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां-वहां ये सभी वर्ग पीड़ित हैं। चाहे अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड हो, चाहे हरिद्वार जनपद के बेलडा गांव में दलित युवक की हत्या, या उत्तरकाशी की घटना हो, भाजपा शासन में सभी लोग पीडित हैं।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक अत्याचार दलितों, अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर हो रहा है। बेलडा में जिस प्रकार पुलिस की मौजूदगी में पीडित परिवार के बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट व लूटपाट की गई उससे स्पष्ट होता है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में माफिया का बोलबाला हो रहा है। भाजपा शासन में न दलित सुरक्षित हैं, न महिलायें ,न गरीब और न ही अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं। बेलडा हत्याकांड, सल्ट के दलित युवक जगदीश की निर्मम हत्या, टिहरी में दलित युवक जितेन्द्र दास, लखनलाल हत्याकांड व अंकिता भण्डारी हत्याकांड से सरकार का दलित, महिला व गरीब विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है व अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो गया है। उत्तराखण्ड राज्य में महिला व दलितों के साथ घट रही जघन्य अपराध की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा शासन में दलित, गरीब व महिला वर्ग सबसे अधिक पीडित है। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांट कर राजनीति कर रही है। विधायक ममता राकेश ने कहा कि भाजपा के शासन में महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्चायार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष दर्शन लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलित व गरीब वर्ग की लड़ाई लड़ी है व इन वर्गों के विकास के लिए कटिबद्ध रही है, मगर भाजपा शासन में इन वर्गों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।
धरने में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, विधायक फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, नव प्रभात, विक्रम सिंह नेगी, राजीव महर्षि, नवीन जोशी, अनुसूचित जाति महानगर अध्यक्ष संजय गौतम, आशीष देसाई, धनीलाल शाह,  राजेश चमोली, देवेन्द्र सिंह, आईटी अध्यक्ष विकास नेगी, यामीन अंसारी, विरेन्द्र ठाकुर, संग्राम पुण्डीर, सुलेमान अली, दिनेश चौहान, राजकुमार, अजय कुमार, विरेन्द्र लाल, भगीरथ शाह, ललित भद्री व सोहन लाल शाह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button